RBI New System : Ekyc के लिए RBI की नई तैयारी, इस प्रक्रिया का करना होगा पालन, ग्राहकों को मिलेगा लाभ

RBI New Rule for EKyc Refresh : आप अपना KYC अब तक रिफ्रेश नहीं करवा पाए हैं और बैंक जाने का भी समय नहीं है। तो भी चिंता मत कीजिए क्योंकि अब फ्रेश KYC (Know Your Customer, KYC) बिना बैंक जाए भी बन सकता है। खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई ने कुछ समय पहले इस बारे में जानकारी दी है। अब KYC न सिर्फ बैंक जाकर करवाया जा सकता है बल्कि रिमोट तरीके से भी हो सकता है। ये रिमोट तरीका है, वीडियो बेस्ड कस्टम आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस। जिसके जरिए आप घर बैठे एक वीडियो कॉल से फ्रेश KYC प्रोसेस कर सकते हैं।

एक सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म अनिवार्य

आरबीआई ने ये भी कहा है कि जिस ग्राहक के KYC में कोई बदलाव या अपडेशन नहीं है तो KYC के लिए सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म काफी होगा। इसके साथ ही आरबीआई ने सभी बैकों को सेल्फ डेक्लेरेशन के लिए ग्राहको को दूसरे विकल्प मुहैया कराने के लिए भी कहा है। ताकि बिना KYC के भी ग्राहकों का काम हो सके।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi