जबलपुर : महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कमलनाथ ने दी चेतावनी

पंचायत चुनाव

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जमकर शिवराज सरकार पर बरसे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ ने भाजपा सरकार पर पुलिस व प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत जनपद पंचायत और नगर परिषद के अध्यक्षों इस चुनाव में भाजपा द्वारा जमकर शासन और प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही पैसों के दम पर चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है । लेकिन वह पैसों से वोट तो खरीद सकते हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ताओंं की आत्मा नहीं खरीद सकते। शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज एक लाख रोजगार की बात करते हैं और प्रदेश में 70000 पद खाली पड़े हैं जिसको लेकर वे कोई भी काम नहीं कर रहे। वही कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली, उन्होंने कहा कि 14 महीने बाद जब उनकी सरकार बनेगी तब कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अधिकारियों की भूमिका पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक के अकाउंट में रिश्वत लेने का मामला, कांग्रेस-बीजेपी ने की यह मांग !

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 14 महीने के बाद जब कांग्रेस की सरकार आएगी, तब उन सभी अधिकारियों की जांच की जाएगी जिन्होंने अपने पद और शक्तियों का दुरुपयोग किया है । यह बदले लेने की कार्यवाही नहीं होगी नियम अनुसार जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर एक सिस्टम के तहत उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों की शपथ के अलग अलग समारोह होने पर उन्होंने कहा कि मेरे आने से अगर किसी को तकलीफ है तो मुझे भी उनके ना आने से खुशी है। कमलनाथ का इशारा शिवराज सरकार और बीजेपी नेताओं की तरफ था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur