शिवपुरी और खनियाधाना में प्रशासन की कार्रवाई, खाद विक्रेताओं के विरुद्ध दर्ज हुई FIR

Khaniadhana

खनियाधाना, शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश (MP) में इस वक्त किसान खाद (Fertilizer) की समस्या से जूझ रहा है और मुनाफाखोरी व्यापारी हाथ की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन भी ऐसे मुनाफाखोरी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी के चलते शिवपुरी (Shivpuri) में भी खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध शिवपुरी एवं खनियाधाना (Khaniadhana) विकासखंड में एसडीएम ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…Zee TV के लेटेस्ट शो “मीत” की टीम पर बालाघाट में केस दर्ज करने की उठी मांग, जाने क्यों ?

बतादें कि शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण आदि पर निगरानी के लिए खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया और विक्रेताओं से जानकारी ली गई। जब किसानों से पूछताछ की गई और जानकारी ली गई तब विक्रेताओं द्वारा खाद की कालाबाजारी और शासकीय दर से अधिक दर पर उर्वरक बेचने की जानकारी मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur