झारखंड के राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने किया वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण

Damoh News : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दमोह को एक बड़ी सौगात मिली है जब झारखंड के राज्यपाल रमेश बेस और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने शहर के सागर नाका स्थिति पार्क में सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया।

जनसामान्य के लिए किया लोकार्पित

प्रदेश सरकार के सहयोग से यहाँ बनाये गए भव्य पार्क में जिले की कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की है। राज्यपाल रमेश बैस ने प्रतिमा के अनावरण के साथ पार्क को भी जनसामान्य के लिए लोकार्पित किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजयपाल बैस ने देश के अमर सैनानियों को याद करते हुए कहा की देश में महापुरुषों का स्थान देव तुल्य है और आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेना चाहिए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”