Credit Card Rules: SBI ने किया क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव, अब ग्राहकों को नहीं मिलेगा इन सुविधा का लाभ, पढ़ें पूरी खबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। नए नियमों के तहत ग्राहकों कुछ कार्ड पर रिवार्ड नहीं दिया जाएगा।

Credit Card New Rules

Credit Card Rules: देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India ने क्रेडिट कार्ड ने जुड़े नियमों में बदलाव किया है। नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे। 31 मार्च के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर Reward Points नहीं मिलेगा। हालांकि कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स भी हैं, जिनके लिए नए नियम 15 अप्रैल से लागू होंगे। यदि आप भी SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इन नियमों को जान लें।

1 अप्रैल से इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेगा रिवार्ड प्वाइंट्स

  • एसबीआई कार्ड पल्स
  • AURUM
  • एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज
  • एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज
  • सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड
  • सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड एसबीआई कार्ड प्राइम
  • एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
  • डॉक्टर एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड शौर्य चयन करें
  • गोल्ड एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड प्लैटिनम लाभ
  • गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
  • गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
  • सोना और अधिक कर्मचारी लाभ वाला एसबीआई कार्ड
  • सोना और आदिक कर्मचारी एसबीआई कार्ड
  • सोना और अधिक एसबीआई कार्ड
  • सिंप्लीसेव एसबीआई कार्ड
  • सिंप्लीसेव एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड
  • एसबीआई कार्ड उन्नति
  • गोल्ड और अधिक टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
  • शौर्य एसबीआई कार्ड
  • कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
  • सिंप्लीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
  • सिंप्लीसेव मर्चेन्ट एसबीआई कार्ड
  • पर उन्नति एसबीआई कार्ड
  • सिंप्लीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
  • डॉलर एसबीआई कार्ड (आईएमए)
  • एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • एसबीआई एसबीआई सिंप्लीसेव कार्ड
  • पीएसबी एसबीआई सिंप्लीसेव
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
  • पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड
  • यूको बैंक सिंप्लीसेव एसबीआई कार्ड
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलिट
  • सेंट्रल बैंक सिंप्लीसेव एसबीआई कार्ड
  • सेंट्रल बैंक कार्ड प्राइम
  • सेंट्रल बैंक कार्ड एलिट
  • केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
  • केबीवी एसबीआई हस्ताक्षर कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंप्लीसेव कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलिट
  • इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंप्लीसेव कार्ड

इन कार्ड के 15 अप्रैल   से लागू होंगे नए नियम

  • सेंट्रल एसबीआई कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई कार्ड का चयन करें
  • एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
  • एयर इंडिया एसबीआई सिगनेचर कार्ड आ
  • दित्य बिरला एसबीआई कार्ड चयन
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियम
  • बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड चयन
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
  • एतिहाद अतिथि एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद अतिथि एसबीआई कार्ड प्राइम
  • लाइफ़स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड
  • लाइफ़स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड चुनें
  • लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम
  • नेचर बॉस्केट एसबीआई कार्ड
  • नेचर बॉस्केट एसबीआई कार्ड
  • एफबीबी स्टाइलअप एसबीआई कार्ड

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"