Honda ने हटाया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी कार, जानें यहाँ

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटा दिया है। बहुत जल्द ऑटोमोबाइल मार्केट में होंडा की नई कार नजर आ सकती है। चीन के शंघाई में आयोजित हुए चाइना इन्टरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो में नई Honda e:N2 से पर्दा हट चुका है। साथ ही इसके कान्सेप्ट का खुलासा भी हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश कर सकती है।

यह भी पढ़ें…Upcoming IPO: मोटी कमाई करने का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 बड़ी कंपनियों के आईपीओ, पढ़ें पूरी खबर

एक साल पहले ही होंडा ने HR-V बेस्ड e:NS 1 और e:NP1 से पर्दा हटाया था और अब Honda e:N2 के कॉन्सेप्ट का भी खुलासा हो चुका है। यह इलेक्ट्रिक कार कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। कार के डिजाइन की बात करें तो कार e:N डिजाइन से प्रभावित है। कार की शार्प बॉडी और कैरेक्टर लाइंस इसे आकर्षक और एलिजेंट लुक देती है। कार इंटेलिजेंट सिस्टम कंट्रोल, इंटेलिजेंट और इफिसिएन्ट प्योर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर और होंडा सेन्सिंग 360 जैसे फीचर्स से लैस है। इसका सबसे कमाल का फीचर “होंडा सेन्सिंग 360” है। इस फीचर के जरिए चौराहे पर पैदल चल रहे लोगों को सेफ़्टी मिलेगी। इस फीचर में साइड एंगल रडार के जरिए सेंसर पैदल चलने वाले लोगों तक पहुँच जाता है। साथ ही आगे दिखने वाला सेंसर कैमरा पैदल चले वालों को ट्रैक भी कर सकता है और खतरा देखते ही ब्रेक लगा सकता है। नई इलेक्ट्रिक कार मॉडर्न इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"