VIDEO: बीजेपी विधायक बोले- मुआवजे के लिए सड़क पर बैठना पड़ा तो मैं बैठूंगा

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। बीती रात अशोकनगर (Ashok Nagar) जिला मुख्यालय सहित जिले भर के कई इलाकों में ओलावृष्टि की हुई है, इसका जायजा लेने के लिए अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी (BJP MLA Jajpal Singh Jajji) खेतो मे पहुँचे।उनके साथ मे प्रशासनिक अमला भी रहा।अशोक नगर विधानसभा के कई गांवों में विधायक पहुँचे है।खेतो का जायजा लेने के बाद विधायक  जज्जी कहना है कि कई इलाकों में 60 से 100 फीसदी तक फसल का नुकसान हुआ है। अधिकारियो को सर्वे के निर्देश दिए और कहा कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो जरूरत पड़ने पर वह किसानों के साथ सड़कों पर बैठ जाएंगे।

VIDEO: MP में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, किसान परेशान

इस दौरान विधायक को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। दरअसल, बीते 2 वर्ष से मुआवजा एवं राहत ना मिलने के कारण किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों के नियत पर सवाल उठाया। किसानो का कहना है कि 2 वर्ष से लगातार उनके सर्वे होते हैं,मगर मुआवजे के नाम पर हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। इसको लेकर विधायक जज्जी ने कहा कि अधिकारियो को सही सर्वें करने का निर्देश दिया गया है।  इस बार अगर किसानो को उचित मुआवजा नही मिला तो जरूरत पड़ने पर वह किसानों (Farmers) के साथ सड़कों पर बैठ जाएंगे। विधायक ने किसानों को बताया कि इसके लिए कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)