MP News : प्रदेश में रोजगार मुहैया कराने के लिए CM ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि रोजगार (employment) से संबंध रखने वाले विभाग 31 मार्च 2022 तक के लक्ष्य निर्धारित कर कार्ययोजना तैयार करें। इसी तरह आगामी वर्ष का भी रोडमैप अभी से ही तैयार कर लिया जाए, जिससे प्रदेश में अधिकाधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार का क्षेत्र लोगों को उत्साह से भर देता है। वे मंत्रालय में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अंतर्गत रोजगार समूह की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

सीएम शिवराज ने कहा- “नर्मदा के जल से विकास के संकल्प की अवधारणा पूरी करनी है”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।