खरगोन के कलाकार ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा, पीएम मोदी को दिखाने की है ख्वाहिश

खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। देश इस समय आजादी के 75वें साल को बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के जश्न में भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लगभग 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने का प्रण लिया है और इसमें देशवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। झंडो का निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है ताकि 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुंचाया जा सके।

इसी बीच खरगोन के एक कलाकार ने अनूठे अंदाज में तिरंगे को अपनी तरफ से सम्मान दिया है। दरअसल, सूक्ष्म चीजों के निर्माण के लिए मशहूर खरगोन के इंजीनियर अशोक गर्ग ने दुनिया का सबसे छोटा तिरंगा बनाया है। ये तिरंगा 4 मिलीमीटर चौड़ा और 6 मिलीमीटर लम्बा है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj