MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, ब्लू प्रिंट जारी, इस तरह होगा मूल्यांकन

Kashish Trivedi
Published on -
mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(MP) के MP Board 10th-12th छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई। जिसके मुताबिक सत्र 2022-23 के लिए ब्लूप्रिंट (blueprint) अंक योजना में परिवर्तन लागू किया गया है। इसके साथ ही ब्लूप्रिंट को जारी कर दिया गया है।

Blueprint के तहत हाई स्कूल नियमित छात्रों के सभी विषय के मूल्यांकन 75 अंक सैद्धांतिक परीक्षा सहित 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के शामिल किए जाएंगे। 75:25 पर इस बार अंको का वितरण किया गया है। आंतरिक मूल्यांकन में 15 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट सहित पांच नंबर से मासिक परीक्षा और पांच नंबर अर्धवार्षिक परीक्षा के भी जोड़े जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi