आशा कार्यकर्ताओं को नए साल का तोहफा- मासिक वेतन भत्ता बढ़ा, जनवरी में बढ़कर मिलेगी सैलरी!

PENSION

चंड़ीगढ, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनाव 2022 से पहले पंजाब की चन्नी सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं ( Punjab Asha workers) को नए साल 2022 का तोहफा दिया है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi)ने ​22,000 आशा कार्यकर्ताओं को ₹2500 प्रति महीना वेतन भत्ता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। इसके पहले आशा वर्करों को केवल कमीशन मिलता था, जबकि मिड-डे-मील कर्मियों को 2200 रुपये महीना दिया जाता है।

MP Corona: मप्र में बेकाबू कोरोना, आज 77 नए केस, इन जिलों में स्थिति गंभीर, सीएम का बड़ा बयान

इसके साथ ही सीएम ने राज्य के 19,300 सरकारी स्कूलों (Government School) में कार्यरत 42,205 मिड-डे मील वर्कर्स को महज 2,200 रुपये प्रति माह मिलता है। इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। दोनों को ये लाभ पूरे साल मिलेंगे। अब तक उन्हें साल में 10 महीने के लिए भुगतान किया जाता था। वे अन्य नियमित सरकारी कर्मचारियों के समान मातृत्व अवकाश के भी हकदार होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)