बकाया वसूली करने गए बिजली कर्मचारियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल, विधायक धरने पर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। बिजली कंपनी के अधिकारियों की बकाया वसूली कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे हैं। मामला मुरार थाना क्षेत्र का है। बिजली कंपनी के अधिकारी अपने स्टाफ और सुरक्षा गार्डों के साथ एक घर पर बकाया बिल की वसूली करने गए थे लेकिन वहां विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई और गोली भी चलाई गई । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें बिजली कम्पनी के सुरक्षा गार्ड,  महिला , पुरुषों और बच्चियों को मारते दिखाई रहे हैं। घटना के विरोध में कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए धरना दिया। कांग्रेस विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों की तुलना जनरल डायर से करते हुए दोषियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मुरार थाना क्षेत्र के न्यू विजय नगर में रहने वाले सुनील शर्मा भी कांग्रेस के धरने में शामिल हुए।  उन्होंने अपने शरीर पर चोटों के निशान दिखते हुए बताया कि बिजली कंपनी ने लॉक डाउन में एक महीने का 50 हजार का बिल थमाया।  मैंने संशोधन के लिए कहा तो अधिकारियों ने संसोशन से इंकार कर दिया और अभद्रता कर भगा दिया।  मैं छह आवेदन बिजली कंपनी के अधिकारियों को  दे  चुका हूँ संशोधन के लिए। लेकिन कुछ नहीं हुआ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....