MP News : कमलनाथ ने कहा ‘BJP के कई नेता संपर्क में, कांग्रेस में आने के इच्छुक’

Kamal Nath said ‘many BJP leaders want to join Congress’ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इसी के साथ उन्होने यहां एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी से कई लोग कांग्रेस में आने के इच्छुक हैं। जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य मुझ से लगातार मिलकर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं।’ इसी के साथ उन्होने कहा कि उन्होने कहा कि इस बार टिकट वितरण में किसी का रिकमंडेशन और दबाव बिल्कुल नहीं चलेगा। एआईसीसी स्थानीय स्तर पर सर्वे करा रही है , स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करके ही टिकट वितरण किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की जनता और समाज का हर वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और सच्चे कांग्रेसी जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के खिलाफ नहीं जा सकते, इसीलिए पिछली बार की भांति इस बार कोई गद्दारी होने की संभावना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी से कई लोग कांग्रेस में आने के इच्छुक हैं, जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य मुझ से लगातार मिलकर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं। उन्होने कहा कि सभी समाजों की रक्षा करना और उन्हें जोड़ कर रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।