इस साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे कच्चे तेल के भाव, MP में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, जानें ताजा भाव

Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में पिछले हफ्ते उछाल देखा गया। हालांकि इस सप्ताह कीमतों में राहत मिली है। इस साल के सबसे टॉप लेवल पहुँच चुके हैं। साल 2022 में क्रूड ऑयल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच चुकी थी। फिलहाल इसकी कीमतें 80 डॉलर के पार चल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 85.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई की कीमत 79.73 डॉलर प्रति बैरल है। देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में हल्का इजाफा देखा गया है। प्रदेश के विभिन्न  शहरों में पेट्रोल की कीमत भी अलग है। आज कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट देखी गई है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल के दाम

अलीराजपुर में 0.43 रुपये, बेतूल में 0.58 रुपये, छतरपुर में 0.56 रुपये, दमोह में 0.69 रुपये, गुना में 0.41 रुपये, जबलपुर में 0.22 रुपये, कटनी में 0.50 रुपये, नरसिंहपुर में 1.19 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, राजगढ़ में 0.81 रुपये, रीवा में 0.42 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। विदिशा में 0.44 रुपये, शाजापुर में 0.39 रुपये, सिवनी में 0.42 रुपये, मुरैना में 0.27 रुपये, मंडला में 1.05 रुपये, खरगोन में 0.90 रुपये, खंडवा में 0.55 रुपये, झाबुआ में 0.83 रुपये होशंगाबाद में 1.09 रुपये, देवास में 0.56 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.50 रुपये, बालाघाट में 1.06 रुपये  और अनुपुर में 0.27 रुपये की गिरावट हुई है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"