कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में किसानों की तिरंगा यात्रा, 1000 से ज्यादा ट्रैक्टरों की परेड

Avatar
Updated on -

हरदा, डेस्क रिपोर्ट। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को भारत मां के ललाट कश्मीर, लेह लद्दाख से लेकर पूर्वांचल के साथ कन्याकुमारी तक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है वहीं देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश का हृदय जिले हरदा में भी अनोखे अंदाज में घर-घर तिरंगा अभियान को मनाया जा रहा है। वैसे खेती किसानी की दृष्टि से हरदा जिला इसकी उन्नत जिलों में शामिल है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रामीणों को उनकी आबादी का मालिकाना हक की शुरुआत भी इसी जिले से हुई। पीएम मोदी के पायलट प्रोजेक्ट की थीम भी इसी जिले से शुरू हुई है लेकिन इस बार यह जिला सुर्खियों में बना है हरदा जिले के किसानों और किसान नेता व शिवराज सरकार के मंत्री कमल पटेल के अनोखे अंदाज के कारण।

कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में किसानों की तिरंगा यात्रा, 1000 से ज्यादा ट्रैक्टरों की परेड


About Author
Avatar

Harpreet Kaur