कांग्रेस ने बिजली विभाग का घेराव कर चेताया, सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में हुआ खुलासा

 

Jabalpur-Congress Protest in Electricity Department : म.प्र. कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को जबलपुर में बिजली विभाग के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने  बताया कि बिजली विभाग के द्वारा रमनगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रतिमाह लगभग 40 से 50 घंटों की बिजली कटौती की जा रही है जिसके प्रमाणित दस्तावेज कांग्रेस पार्टी ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किये। इस विद्युत कटौती के चलते जबलपुर में जलापूर्ति व्यवस्था समय-समय पर ठप्प हो जाती है। आकडे बताते हैं कि अगर एक घंटे की विद्युत सप्लाई बाधित होती है तो तकरीबन 28 पानी की टंकियां नहीं भर पाती है जिसके चलते लगभग 50 हजार जनसंख्या प्रभावित होती है बिजली विभाग के द्वारा किये जा रहे इस षडयंत्र का खमियाजा क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम को जनता के आक्रोश बतौर भुगतना पड़ता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur