पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 50 लाख के चोरी ट्रेक्टर जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

अशोकनगर,हितेंद्र बुधोलिया। मध्यप्रदेश के अशोकनगर (ashoknagar) जिले के कदवाया थाने की पुलिस द्वारा किसानों को छल पूर्वक चोरी के ट्रेक्टर बेचने वाले बड़े गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जो 25 ट्रैक्टर बरामद किये है उनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। उक्त आरोपियो द्वारा अशोकनगर के अलावा शाजापुर,विदिशा, आगर मालवा व प्रदेश के अन्य जिलों से लाकर ट्रेक्टर बेचना बताया गया है। इन शातिर आरोपियों नें ट्रेक्टरों के इंजन एवं चेसिस नम्बर या तो घिसे हुये है अथवा उनसे छेडछाड कर लिखे गये है।

यह भी पढ़े…इंदौर : ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हादसा, दो मजदूरों की मौत, दो घायल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”