Shivpuri News: कच्ची जहरीली शराब की फैक्टरी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

Shivpuri News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, खनियाधाना में नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने कमान संभालते ही आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम ने गुडर डेरा व कंजर डेरा पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही, प्रशासन का बुलडोजर चलवाया गया और 20 लाख से अधिक का कई लग्जरी सामान भी बरामद की गई। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

कच्ची देशी शराब बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसका पालन करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में कंजर डैरा पर दबिश दी गई। जहां से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब बरामद की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि शराब बनाने की फैक्ट्री हमने सिलपुरा हार में लगाई है। वहां से गांव- गांव इसे बेचा जाता है। जिसके आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र को लेकर पुलिस पूरे दल-बल के साथ ग्राम सिलपुरा पहुंचा। जहां पहाड़िया के किनारे बड़ी- बड़ी शराब बनाने की दो फैक्ट्री लगी थी।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।