श्री महाकाल लोक की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी, पढ़े पूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) के महाकाल लोक (shri mahakal lok) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 11 अक्टूबर (मंगलवार) को होने जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश वीडी शर्मा ने विदेशों में रहने वाले मध्य प्रदेश के नागरिकों से सोमवार को वर्चुअल बात की। जहां सीएम ने कहा कि वे क्षेत्र के किसी एक स्थान विशेषकर मंदिर परिसर में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग दिखाने की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़े…महाकाल लोक… शिव का अद्भुत, अकल्पनीय और अलौकिक संसार है : गृहमंत्री डॉ मिश्रा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”