Insects as Food: ये महिला खाने में रोज खाती हैं चींटियां और झींगुर, कीड़े-मकोड़े को बताया फेवरेट फ़ूड!

Insects as Food : पूरी दुनिया में एक-से-बढ़कर-एक विभिन्न प्रकार के खाना खाने के शौकीन लोग होते हैं। जिन्हें अलग-अलग प्रकार के व्यंजन पसंद होते हैं। कई लोग तो इतने ज्यादा शौकिन होते हैं कि वो अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां के स्पेशल व्यंजन को खाते हैं। इसके अलावा वो अपने घरों पर भी विभिन्न प्रकार की रेसिपी को ट्राई करते हैं। उन्हीं में से कई पश्चिमी देशों में अलग किस्म के भोजन को भी खाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है किसी को खाने में कीड़े-मकोड़ा पसंद हो। जी, हां आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोजाना खाने में चींटियां और झींगुर खाती है, तो आइए जानते हैं आखिर कौन है वो महिला…

दरअसल, यह महिला दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली है, जिन्हें खाने में सिर्फ कीड़े-मकौड़े खाना पसंद है। द मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला का नाम जौना टेको है। इस महिला ने खुब स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें खाने में कीड़े-मकोड़े खाना बेहद पसंद है। इसलिए वो रोज चींटियां और झींगुर खाती हैं। वहीं, अगर उन्हें खाने में रोज चींटियां और झींगुर नहीं मिले तो उनका खाना पूरा नहीं होता।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।