Betul News : कांग्रेसी पार्षदों ने नगरपालिका के सामने दिया धरना, सीएमओ को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Amit Sengar
Published on -

Betul Congress Councilors Protest : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना दिया। उन्होंने सीएमओ को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है। इससे पहले पार्षदों ने मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे एई को चूड़ियां भेंट की।

वही पार्षदों का आरोप है की वार्डों में विकास कार्य बंद पड़े हुए है। जिसके चलते पार्षद जनता का सामना नही कर पा रहे है। सीएमओ ने सात दिन में समस्या के निराकरण का भरोसा जताया है। परिषद चुनकर आए 33 में से 10 कांग्रेसी पार्षदों ने आज नगरपालिका की अव्यवस्थाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए परिषद कार्यालय के सामने धरना दिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”