कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सेवानिवृत्ति आयु में 2 वर्ष की वृद्धि, 60 से बढ़कर हुई 62, CM ने दी मंजूरी

government employees

विजयवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश सरकार (State Government) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल एक बार फिर से उनकी सेवानिवृत्ति उम्र (Retirement age) को बढ़ाया गया है। रिटायरमेंट उम्र में 2 साल की वृद्धि करने के साथ ही अब कर्मचारी 62 वर्ष तक सेवा देने की पात्रता रखेंगे। 62 वर्ष के बाद उन्हें सेवानिवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री (CM) ने आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने को मंजूरी दे दी है।

दरअसल मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने जिला पुस्तकालय और सहायता प्राप्त शिक्षक कर्मचारी की सेवानिवृति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मामले में आंध्र प्रदेश सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष काकरला वैकेटरामी रेड्डी ने कहा कि सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आगामी कैबिनेट बैठक से पहले प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। मंत्री परिषद की मंजूरी मिलने के साथ ही इसे जारी कर दिया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi