साइबर ठग ने इंजीनियर के खाते से निकाला लोन, झांसा देकर लाखों की रकम ट्रांसफर की

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद भी लोग साइबर ठग (Cyber ​​thug) के झांसे में आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई चंद सेकंड में गंवा देते हैं। ग्वालियर पुलिस के पास एक बार फिर एक इंजीनियर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस (Gwalior Police) ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ टेक्नीकल एविडेंस जुटाने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र माथुर की बेटी पलक बेंगलौर में एक कंपनी में काम करती है वो इंजीनियर है। कोरोना के कारण वो लम्बे समय से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। किसी शातिर साइबर ठग ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 8 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए। पलक का एक्सिस बैंक में खाता है जिसमें करीब 1 लाख20 हजार रुपये लाख रुपये जमा था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....