अमरकंटक एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी में लगेगा EXTRA कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

Indore-Darbhanga Special Train

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में तीन दिन के लिए शयनयान श्रेणी का यह एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या और वैटिंग लिस्ट को देखते हुए रेल्वे ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर में रातभर हुई बारिश, निचले इलाकों में जलभराव, निगमायुक्त को संभालना पड़ा मोर्चा

यह कोच गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में १४ जुलाई से 16 जुलाई तक दुर्ग स्टेशन से भोपाल के लिए जुड़ेगा । इसी प्रकार यह अतिरिक्त कोच वापसी ट्रेन में भोपाल स्टेशन से गन्तव्य के लिए जुड़ेगा। एक अतिरिक्त कोच जुड़ने से हर दिन प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur