कर्मचारियों-अधिकारियों को लगेगा बड़ा झटका, आदेश जारी, होगी वेतन काटे जाने की कार्रवाई

Govt employee news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल राज्य सरकार (state government) द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश (order) जारी करते हुए कहा गया है कि यदि कर्मचारी 3 दिन तक काम में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो वह कर्मचारियों को निलंबित (suspend) कर दिया जाएगा। इस आदेश के बाद नगर निगम में हड़कंप की स्थिति मच गई है।

अस्तित्व में आने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के पुनर्गठित नगर निगम ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि तीन दिनों तक काम से अनुपस्थित पाए जाने वाले नागरिक कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाएगा। सिविल लाइन जोन के उपायुक्त कार्यालय द्वारा 26 मई को जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों के खाते से एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi