भोपाल : IAS कल्पना श्रीवास्तव की अनूठी पहल बनी मुहिम, लोगों ने की वृक्षों की पूजा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दीपावली से 1 दिन पहले रविवार को भोपाल में वृक्षों की पूजा की गई, शहर की बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी गोधूलि पार्क में बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षों की पूजा करते हुए उनकी रक्षा का प्रण लिया, बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति ने वृक्षों को साक्षात भगवान के रूप मानते हुए उनकी आरती उतारकर दीपक लगाए।

यह भी पढ़ें… Numerology: दिवाली के दिन जन्मे लोगों की खुलेगी किस्मत, बन रहे हैं प्रबल योग, जानें अपना लकी नंबर और शुभ रंग

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि शास्त्रों वेदों में वृक्षों को देवता कहा गया है उनके द्वारा ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए 2019 से भोपाल की संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव द्वारा की गई पहल पर हम लगातार हर वर्ष वृक्षों के सम्मान में यह कर रहे हैं इस अवसर पर महिलाएं बुजुर्ग नवयुवक बच्चे भारी संख्या में शामिल थे वृक्ष बचेंगे हम बचेंगे वृक्ष देवता की जय हो इस प्रकार से किया वृक्षों का वंदन, अपील है पूरे देश के नागरिक दीपावली के दिन अपने घर के पास वृक्षों पर दीपक लगाएं ताकि बच्चे वृक्षों के प्रति सम्मान सीखेंगे.


About Author
Avatar

Harpreet Kaur