बिजली कंपनियों पर 3762 करोड़ लुटाने का आरोप, कैग रिपोर्ट में खुलासा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश में बिजली कंपनियों की मनमानी को लेकर कड़ा प्रहार किया है। उसने कहा है कि  ऊर्जा मंत्री जब कभी खंबे पर चढ़कर, कभी नाले में उतरकर सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार की बिजली कम्पनियों पर मेहरबानी से 3762 करोड़ का घाटा हुआ है। इससे साफ है कि उर्जा मंत्री जी और उनकी सरकार जनता की नहीं बिजली उत्पादन कम्पनियों की सरकार है।

रिटायरमेंट एज वृद्धि पर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट का अहम निर्णय, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हाल की कैग रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पिछले छह साल में ज़रूरत से ज्यादा बिजली खरीदने पर 827 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। उन्होने ने कहा है ‘मंत्री जी और उनकी सरकार बिजली कम्पनियों पर इतनी मेहरबान है कि उसने न केवल जरूरत से अधिक बिजली ख़रीदी, बल्कि प्रति यूनिट बिजली की दर का भुगतान भी अधिक कर 1397 करोड़ का फायदा पहुंचाया।’ माकपा के कहा है कि कैग की रिपोर्ट के मुताबिक 2015-16 से 2020-21 के दौरान आईपीपी से क्रय किए बिना 706 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। इतना ही नहीं कंपनियों के मुनाफे का समायोजन करने से भी 30 करोड़ का नुकसान हुआ है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।