हरियाणा के लड़के का जापानी लड़की पर आया दिल, हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

Groom of Haryana Bride of Japan : कहते हैं प्यार में न उम्र का बंधन होता है न सरहद की सीमा। अगर किसी से प्रेम हो जाए तो फिर उसके लिए कोई भी प्रयास बड़ा नहीं लगता। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के सुनील और जापान की रेयोको के साथ। इस हरियाणवी छोरे ने जापानी गुड़िया से साथ सात फेरे लिए और ये शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

हरियाणा में झज्जर में रहने वाले 36 साल के सुनील यादव की मुलाकार जापान की रेयोको ओकामोतो के साथ एक डेटिंग साइट पर हुई थी। सुनील एक इंजीनियर हैं और सिंगापुर की राकुटन कंपनी में काम करते हैं। रेयोको भी सिंगापुर में ही काम करती है। दोनों एक डेटिंग ऐप पर मिले और धीरे धीरे उनमें नजदीकी बढ़ने लगी। पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली। आखिरकार दोनों ने अपने प्यार को जीवनभर के सात में तब्दील करने का फैसला लिया। इसी के साथ दोनों ने तय किया कि उनकी शादी भारतीय हिंदू पद्धति के अनुसार होगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।