MP : किसानों को जल्द होगा उपार्जित गेहूं का भुगतान, सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- प्रक्रिया में लाएं तेजी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा आयोजित गेहूं के भुगतान (payment of Procurement wheat)की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अधिकारियों (MP Officials) को कड़े निर्देश दिए गए हैं। किसानों के हित में बड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों को प्रति एवं के भुगतान में तेजी लाई जाए। इस प्रक्रिया में अपनाई जा रही तेजी का लाभ किसानों को मिलेगा और इसमें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इस बात का खास ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों के उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से किया जाए। जिन किसानों का भुगतान शेष है उन्हें राशि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। सीएम शिवराज आज निवास पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के भुगतान की समीक्षा कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi