Mahakal Aarti Timing: होली के दिन से बदल जाएगी बाबा महाकाल की दिनचर्या, शीतल जल से कराया जाएगा स्नान, बदलेगा आरती का समय

Mahakal Aarti Timing

Mahakal Aarti Timing Details: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मौसम और त्योहारों के हिसाब से बाबा के पूजन अर्चन का क्रम बदलता रहता है। होली के पर्व से एक बार फिर आरतियों के समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा और इस दिन से बाबा को शीतल जल से स्नान आरंभ करवाया जाएगा। ठंड का मौसम होने की वजह से अब तक गर्म जल से स्नान चल रहा था।

होली के बाद शीतल जल से स्नान आरंभ होगा जो अश्विनी पूर्णिमा तक जारी रहेगा और विश्व भर में सबसे पहले होलिका दहन भी महाकाल मंदिर में ही किया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में साल में दो बार भगवान की प्रतिदिन होने वाली आरती के समय में बदलाव किया जाता है। इस बार 6 मार्च को होलिका दहन होगा और परंपरा अनुसार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से नियमित आरतियों के समय में परिवर्तन हो जाएगा। इस समय में लगभग आधे घंटे का बदलाव आता है जिससे भगवान की दिनचर्या बदल जाती है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।