देवास में गोवंश की तस्करी का मामला, गौ रक्षकों को देख मौके से फरार हुए आरोपी

देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास (Dewas) के अमलावती इलाके से गोवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। यहां पर 1 दर्जन से अधिक मवेशियों को वाहन के माध्यम से तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। सूचना लगते ही गौ रक्षक यहां पर पहुंचे और गोवंश को सुरक्षित छुड़वा लिया। गौ रक्षकों को देखकर तस्करी करने वाले मौके से भाग खड़े हुए।

मामला बीएनपी थाना के अंतर्गत आने वाले अमलावती इलाके का है। यहां पर विजयागंज मंडी के पास मौजूद डेल्टा स्कूल के पास से गोवंश को जबरदस्ती वाहनों में भरकर तस्करी के लिए ले जाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलते ही गौ भक्त यहां पर पहुंच गए जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। गौ भक्तों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।