चैत्र नवरात्र मे ट्रेन से सफर के दौरान अब आपकी सीट पर मिलेगी नवरात्र व्रत थाली

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट।  चैत्र नवरात्र को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने 2 अप्रैल से ट्रेन में उपवास करने वालों के लिए खाना परोसने का फैसला किया है, इसके लिए रेलवे 28 मार्च से बुकिंग शुरू कर रहा है, इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग अपने विशेष नवरात्रि आहार के लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढे…छतरपुर में कालेज की दीवार गिरी, दो छात्रों की मौत, चार गंभीर

बताया जा रहा है कई रेल्वे आईआरसीटीसी 28 मार्च से बुक किए गए टिकटों पर फास्टिंग थाली का विकल्प देना शुरू करेगी, जिसे टिकट की बुकिंग के साथ चुना जा सकता है, यानि कि पहले से ही आप अपना यह खाना बुक कर सकते है, जो यात्रा के दौरान आपको परोसा जाएगा,  इसी तरह जिन लोगों ने पहले टिकट बुक कराया है और उपवास की थाली चाहते हैं, वे ई-केटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके खाना बुक कर सकते हैं, खास बात है कि इस बात का पूरा खयाल रखा जाएगा कि खाना व्रत के हिसाब से ही हो, यानि कि आईआरसीटीसी की इस फास्टिंग थाली में प्याज-लहसुन नहीं होगा वहीं खाने में सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही मेन्यू में फास्टिंग फूड में लस्सी, ताजा जूस, फलाहारी पकोड़े, सब्जियां और पूरी, फल, चाय, दूध से बनी मिठाइयां, सूखे मेवे की खीर शामिल हैं।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur