SBI यूजर हो जाएं सावधान! Yono SMS लिंक के जरिए धड़ल्ले से हो रहा है स्कैम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेट के प्रचलन ने जितना लोगों को आरामदायक जीवन दिया है, उतना ही अब उनके परेशानी का सबब बनते जा रहा है। हर व्यक्ति के जीविका का साधन लाने के लिए सबसे जरुरी होता है पैसा। और अगर यह आपका पैसा कोई चुरा ले तो व्यक्ति खुद को ठगा महसूस करता है। जब मेहनत की कमाई यूँही बिना वजह कोई चुरा ले तो दुःख होना लाजिमी है। ऑनलाइन फ्रॉड में Phishing Attacks बहुत ही कॉमन मामला हो गया है। जिसका उपयोग हैकर्स दूसरे के एकाउंट्स से पैसा निकालने में करते हैं।

यह भी पढ़ें – Google docs के नए अपडेट से मिलेगा ऑफिस वर्क में मदद, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

फिशिंग अटैक में हैकर्स लिंक भेजकर लालच देते हैं और जैसे ही यूजर्स अपनी डिटेल डालता है। हैकर्स उसके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। लेकिन अब हैकर्स दूसरा तरीका इस्तेमाल करके लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए वह YONO यूजर्स को फेक SMS भेज रहे हैं। जी हाँ! Yono app sbi बैंक का बैंकिंग ऐप है। जिसे एसबीआई बैंक के लाखों ग्राहक यूज कर रहे हैं। बैंक से संबंधित कामों के लिए ब्रांच वाले भी इसे डाउनलोड करने को बोलते हैं ताकि ग्राहक को बार बार बैंक के चक्कर न लगाने पड़ें।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya