Indore News: वायु प्रदूषण रोकने के लिए निगम का सराहनीय कदम, सरकारी अलाव में नहीं होगा लकड़ी का इस्तेमाल

Indore News: इंदौर (Indore) स्वच्छता के मामले में तो देश का नंबर वन शहर है लेकिन वायु प्रदूषण के मामले में यहां की हालत बहुत ही खस्ता है। शहर का प्रशासनिक खेमा लगाता प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटा हुआ है। शहर की होटलों में तंदूर में रोटी बनाना जहां बंद करवा दिया गया है। वहीं नगर निगम अब खुद भी प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठाने जा रहा है। इस कड़ी में अब ठंड में शहर में जलाए जाने वाले सरकारी अलाव में लकड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यहां बिजली से अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। आज इस कमेटी की बैठक संभागायुक्त की ओर से ली गई, जिसमें अब तक किए गए उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर निगम, बिजली कंपनी, परिवहन, नगर और ग्राम निवेश सहित अन्य विभागों को अपने स्तर पर वायु प्रदूषण रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए गए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।