Jabalpur News : जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी में फंसे 4 लोग, रेस्क्यू जारी

Jabalpur News : जबलपुर में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में अब यह बारिश लोगों के लिए जान का खतरा भी साबित हो रही है। जबलपुर के भेड़ाघाट में आज दो जगह अचानक ही बारिश आने के चलते लोग फंसकर रह गए ऐसे में एक स्थान पर तो जिला प्रशासन ने समय रहते हुए रेस्क्यू किया और वहां फंसे हुए 2 लोगों को बाहर निकाल लिया लेकिन गोपालपुर में अभी भी 4 लोग फंसे हुए हैं।

यह है मामला

बताया जा रहा है कि चारों ही लोग भेड़ाघाट घूमने आए थे लेकिन अचानक ही नर्मदा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और चारों लोग जहां खड़े थे वह स्थान पानी में भर गया जिसके चलते चारों ही लोग वहां पर फंसे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों के बाद भेड़ाघाट थाना के स्टाफ सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से बाहर निकालने में जुट गई, हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू प्रभावित हो रहा है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”