जबलपुर : 12 अस्पतालों के पंजीयन रद्द, मचा हड़कंप

indore news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन चेता और अस्पतालों की जांच के आदेश दिए, मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नींद से जागे और अस्पतालों की जांच करने मैदान में उतरे, गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फायर एनओसी न होने तथा अन्य मापदण्डों को पूरा नहीं करने वाले बारह और निजी अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिये हैं। इन निजी अस्पतालों में जबलपुर शहर के नौ, बरगी का एक एवं कटंगी के दो हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें मिलाकर फायर एनओसी नहीं होने तथा अन्य कमियां पाये जाने पर अब तक 24 अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें…. हाई कोर्ट की लाइव प्रोसिडिंग दिखाने वाले 06 यू ट्यूब चैनल्स के खिलाफ FIR

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार गुरुवार को जिन अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किये गये हैं, उनमें छाबड़ा हॉस्पिटल गुरंदी रोड, रॉयल हॉस्पिटल गढ़ा रेलवे क्रांसिंग, डॉ.कपिल नर्सिग होम डीएन जैन स्कूल के सामने, खिदमत हॉस्पिटल आधारताल, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल नेपियर टाऊन, अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय राईट टाऊन, सिंधु नेत्रालय ग्वारीघाट, मिडास हॉस्पिटल आधारताल, मेडिलाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मनमोहन नगर, बरगी स्थित राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं कटंगी स्थित श्री हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं एन व्ही हॉस्पिटल शामिल हैं। नियमों के पालन न करने पर फिलहाल इन अस्पतालों में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur