सरकार ने जुलाई में की बंपर कमाई, GST कलेक्शन में हुई वृद्धि, बनाया नया रिकार्ड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जुलाई में सरकार के खजाने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) का हिस्सा बढ़ा। जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के नए आँकड़े सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक लगातार पाँचवे महीने जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार रहा। इस महीने केंद्र सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपये बंपर कमाई हुई है। जीएसटी क्लेकशन में दूसरी बार केंद्र सरकार ने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकार्ड बना लिया है।

यह भी पढ़े… Realme के नए टैबलेट की सेल भारत में शुरू, कई दिनों तक चलेगी बैटरी, मिल रहे हैं कई ऑफर्स, यहाँ जानें डीटेल

वहीं पिछले साल जुलाई में जीएसटी क्लेशन केवल 1,16,393 करोड़ का हुआ था। पिछले साल के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 28 फीसदी की वृद्धि हुई है। इससे पहले जून में 1,44,616 करोड़ रुपये, मई में 1,40,88 करोड़ रुपये और अप्रैल में 1.68 लाख और मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन देखा गया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"