दिवाली के पहले पटाखा गोदाम पर चोरों का धावा, 5 लाख के पटाखे चुराने वाले गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  दीपावली नजदीक है ऐसे में शहर के बाहरी इलाको में बनाये गए गोदामों पर आतिशबाजी के लिए दक्षिण भारत से मंगाए पटाखों को भारी मात्रा में गोदाम में स्टॉक किया जाता है। ऐसे ही एक गोदाम पर पिछले दिनों चोरों ने धावा बोला और 5 लाख रुपये के पटाखे चुरा लिए। जिसके बाद पटाखों के कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पटाखों की चोरी की वारदात इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस लाखों रुपयों के पटाखों को चोरी करने वाली गैंग के मुखिया सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी किये गए पटाखों को जब्त कर लिया है। गैंग के सरगना पर पहले भी कई गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मोरुद ग्राम में जयप्रकाश सुखवानी नामक कारोबारी का पटाखों का बड़ा कारोबार और इसी क्षेत्र में उसका गोडाउन भी है। पिछले 2 साल से उसके गोदाम पर चोरों द्वारा पटाखों की चोरी को अंजाम दिया जाता रहा है। इस वर्ष कारोबारी ने शिकायत तेजाजी नगर थाने पर दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बारीकी से पड़ताल शुरू की गई औऱ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों की तस्दीक की गई तो पता चला कि 45 वर्षीय गिरोह का मुखिया छोटेलाल सिकरवार और उसके साथी आकाश, रवि और कमल द्वारा 5 लाख के पटाखों को चोरी को अंजाम दिया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....