कांवड़ियों के शव रखकर हाइवे पर चक्काजाम, 10-10 लाख रुपये की सहायता, सरकारी नौकरी की मांग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज सड़क दुर्घटना में मारे गए 6 कांवड़ियों के शव (dead bodies of kanwariyas) उनके गांव पहुँच गए है। शवों को देखते ही गांव  में मातम पसर गया। हर तरफ चीख पुकार की आवाजें आ रही थी। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को हाइवे पर रखकर चक्काजाम (Chakkajam with dead bodie of kanwariyas) कर दिया। वे मृतक के परिजनों को 10-10 रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

चक्काजाम की सूचना पर ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) के अधिकारी उटीला बहांगी खुर्द गांव पहुंच गए। एडीएम इच्छित गढ़पाले ने मृतकों के परिजनों को समझाइश दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में जो लोग संबल योजना में आते हैं उन्हे 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है और जो इस योजना में नहीं है उनके भी 4-4 लाख के प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....