MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, निर्वाचन आयोग के सचिव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

पंचायत चुनाव 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा चुनाव (election) की तारीख निश्चित की जा चुकी है। प्रदेश में 3 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए दावेदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच स्टैंडिंग कमेटी (standing committee) को लेकर राज्य निर्वाचन सचिव का बड़ा बयान सामने आया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने जानकारी दी है कि स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। बीएस जामोद ने बताया कि कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्क समझें और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi