इस बड़ी तैयारी में MP सरकार, बोले Narottam- ऑनलाइन कंपनियों के लिए बनेगी गाइडलाइन

mp narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिन मध्यप्रदेश (MP) में बहुत बड़ी मात्रा में गांजा (Hemp) पकड़े जाने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार बड़ी तैयारी में है। इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने दी है। दरअसल ऑनलाइन बिजनेस (online business) करने वाली कंपनियों को लेकर मध्यप्रदेश में पॉलिसी (policy) बनाई जाएगी। ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों को इन्हीं गाइडलाइन (guideline)  का पालन करते हुए प्रदेश में व्यापार करना होगा।

जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों की गाइडलाइन नहीं है। मध्यप्रदेश की तरफ से पूरे देश में कार्यरत ऑनलाइन कंपनियों के लिए गाइडलाइन तैयार किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों को गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi