Somvati Amavasya 2023: 30 वर्षों बाद विशेष संयोग में होगा सोमवती स्नान, शिप्रा तट पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब

Somvati Amavasya 2023

Somvati Amavasya 2023: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवरात्रि का उल्लास अभी खत्म नहीं हुआ है कि अब यहां एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है। सोमवती अमावस्या के दौरान प्रशासन की नजर शिप्रा नदी और इसके घाटों पर रहने वाली है। इन दिनों वैसे भी लगातार अवकाश पड़ रहे हैं जिसके चलते शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक ही बढ़ गई है। शिप्रा तट के सोम कुंड पर स्नान के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं जुटा ली गई है।

विशेष योग में आएगी Somvati Amavasya 2023

ज्योतिषियों के मुताबिक सोमवती अमावस्या पर धनिष्ठा नक्षत्र, परिधि योग, शिवयोग, नाग करण और कुंभ राशि चंद्रमा की साक्षी बनने वाली है। इन सभी योग के चलते यह दिन बहुत ही शुभ है। ऐसे में मां लक्ष्मी की आराधना करने के साथ पितरों के निमित्त पिंड दान करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।