IMD Alert : 11 राज्यों में 8 मार्च तक बारिश, पर्वतों पर हिमपात, 3 राज्यों में हीटवेव, MP-गुजरात में गरज चमक-ओलावृष्टि, जानें दिल्ली-UP-बिहार पर पूर्वानुमान

weather forecast

IMD Alert, Today Weather Update : देश के कई राज्यों में एक तरफ जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पर्वतों पर बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहेगा। कई राज्यों में ही हीटवेव चेतावनी जारी की जा चुकी है। दरअसल तापमान की बढ़ोतरी के बीच कर्नाटका सहित केरल के कुछ हिस्से में हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में आज बारिश की संभावना जताई गई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती है।

भारी उमस के साथ गर्म हवा के थपेड़े शुरू 

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा में तेज हवा चलेगी। भारी उमस के साथ गर्म हवा के थपेड़े शुरू होंगे। साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा । न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि झारखंड के कुछ हिस्से में सोमवार से आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा सुबह और शाम ठंडी हवा चलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi