MP College: मेरिट वाले छात्रों का पूरा खर्चा उठाएगी ये युनिवर्सिटी, इन्हें मिलेंगे 2 लाख

उच्च शिक्षा मंत्री

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्रों (MP College Student) के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने ऐलान किया है कि हर जिले के मैरिट वाले एक बच्चे का सम्पूर्ण खर्च वीआईटी युनिवर्सिटी उठायेगी।इतना ही नहीं एमपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के मेरिट में आने वाले छात्रों को 2 लाख तक का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

MP School: निजी स्कूल की मान्यता हो सकती है समाप्त, DEO ने जारी किए ये निर्देश

रविवार 31 अक्टूबर को उज्जैन के अभिरंग नाट्यगृह कालिदास अकादमी में उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि समाज के उभरते बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये इस प्रकार के आयोजन से समाज को लाभ होता है। प्रत्येक जिले के एक बच्चे का सम्पूर्ण खर्च सीहोर जिले के आष्टा में स्थित वीआईटी युनिवर्सिटी (VIT University) उठायेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)