Ind vs Pak Women WC : भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 245 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी विमेन वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022) में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK Women WC) से हो रहा है। यह मैच माउंट माउनगुई में खेला जा रहा है। वहीँ आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप का यह चौथा मैच है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला मुकाबला है। मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार वापसी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य दिया है।

हालांकि सातवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करके पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने भारतीय टीम को मजबूती दी सातवें विकेट के लिए 83 गेंद में 100 रन की पार्टनरशिप की गई। जिसमें 48 गेंद पर पूजा वस्त्रकर ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को मुसीबत की घड़ी से बाहर निकाला। 45 ओवर में भारत ने अपना 200 रन पूरा किया। वह इस नेहा राणा ने 48 ओवर में 45 गेंद की मदद से चौथा चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi