स्व-सहायता समूहों को शिवराज सरकार का तोहफा, 50,000 करोड़ के मिलेंगे व्यापार अवसर

Pooja Khodani
Updated on -
सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महिला स्व-सहायता समूहों के लिए अच्छी खबर है। महिला स्व-सहायता समूहों को 50 हजार करोड़ के व्यापार अवसर मिलेंगे। व्यापार संवर्धन के लिये व्यापार केन्द्र प्रारंभ होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) एवं आईआईएम इंदौर के बीच एमओयू हुआ है।

कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर ताजा अपडेट, 1 करोड़ को मिलेगा लाभ

दरअसल, 2 दिसंबर 2021 को इंदौर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department)  तथा IIM इंदौर के बीच एक MOU पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत मध्य प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों के व्यापार संवर्धन के लिये ‘व्यापार केन्द्र’ खोला जायेगा, जो महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रान्डिंग, विक्रय आदि के क्षेत्र में उनकी सहायता करेगा। इसके माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों को लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे।  IIM इंदौर ‘व्यापार केन्द्र’ की स्थापना, उत्पादन, संचालन एवं संवर्धन के लिये तकनीकी सहयोग देगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)