Damoh News : प्रशासन की सार्थक कोशिश, साइकिल पर सवार हुए कलेक्टर, दिया ये संदेश

Damoh News : कभी देश भर में सबसे गंदे शहर की फेहरिस्त में नम्बर वन पर रहे दमोह को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने की लगातार पहल की जा रही हैं तो प्रशासन भी हर संभव कोशिश कर रहा है। लगातार किये जा रहे प्रयासों के बीच चैत्र नवरात्र के शुभारंभ और हिंदू नव वर्ष के पहले दिन यानी बुधवार को सुबह से स्वच्छ दमोह सुंदर दमोह के नारे के साथ जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य साइकिल पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

साइकिल पर सवार हुए कलेक्टर

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और नगर पालिका ने स्वच्छता को लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया था रैली का शुभारंभ करने कलेक्टर को बुलाया गया था, और कलेक्टर इस काम के लिए पहुंचे भी लेकिन एक अच्छे संकल्प के साथ निकाली जा रही रैली में वो खुद को रोक नही पाये और रैली को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने खुद भी साइकिल उठायी और स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ सड़क पर निकल पड़े। बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रतिभागियों ने लोगों को जागरूक किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”