महिला पटवारी का किसान से रिश्वत लेते Video Viral, कहा – यह सब नॉर्मल

मुरैना, संजय दीक्षित। मुख्यमंत्री (CMM) के द्वारा किसानों (farmers) के लिए नई नई योजनाओं (plans) का प्रचार प्रसार करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिससे किसानों (farmers) को किसी भी चीज की परेशानी ना हो और उन्हें अधिकारियों के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया जा रहा है। दूसरी तरफ देखा जा रहा है तो सरकारी अफसर किसानों की मदद करने की बजाय उनसे अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी वायरल (video viral) हुआ है।

जिसमें महिला पटवारी के द्वारा 1500 रुपए की रिश्वत (bribe) लेने का वीडियो वायरल हुआ है। बता दें जौरा कस्बे में अगरोता हल्के में पदस्थ महिला पटवारी मोहिनी शर्मा का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। इस वीडियो में पटवारी मोहिनी तहसीलदार दफ्तर में बैठकर एक किसान से खेत की किताब बनाने के नाम पर 1500 रुपए रिश्वत लेते हुए दिख रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi