Indore : मॉल में घुसे आतंकवादी, ATS-पुलिस की मॉक ड्रिल, चला बड़ा चेकिंग अभियान

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल इंदौर के 1 मॉल में मंगलवार सुबह आतंकवादियों के घुसने से हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके तुरंत बाद इंटेलिजेंस, पुलिस सहित आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) मौके पर पहुंचा। इस दौरान पूरे मॉल को खाली कराया गया। साथ ही आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस और चेकिंग पूरी तत्परता से की गई।

दरअसल सच्ची आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए तैयार की गई थी इंदौर के मॉल में एटीएस भोपाल, इंदौर पुलिस और BDS विभाग की टीम द्वारा बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। मामले में इंटेलिजेंस के एसीपी आनंद सोनी का कहना है कि संभावित घटनाओं को देखते हुए कई प्रमुख स्थानों पर किया गया है। इस योजना के तहत इंदौर के मॉल प्रबंधन से बात की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi