चोरों ने उड़ाए लाखों के हाईटेंशन तार, अंधेरे में दिवाली मनाने को मजबूर दर्जनों गांव

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। सरकार द्वारा भारत के हर कोने तक बिजली पहुंचाने की बात की जा रही है। इसे लेकर कोशिशें भी लगातार जारी है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इन कोशिशों पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही मामला भिंड (Bhind) जिले से सामने आया हैं जहां पर दर्जनों गांव के लोग दीपावली अंधेरे में मनाने पर मजबूर है। यहां पर एक चोर गिरोह ने हाईटेंशन लाइन के तार चोरी कर लिए जिस वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने पर मजबूर है। पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़कर उनसे चोरी किया गया माल तो बरामद कर लिया है। लेकिन ग्रामीण अभी भी इस बात से परेशान हैं यह दिवाली उन्हें चिराग की रोशनी में मनानी पड़ेगी।

भिंड पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले के बारे में जानकारी जुटाई गई है। इस मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अलग अलग थाना क्षेत्रों से लगातार हाईटेंशन लाइन के तार चोरी होने की घटना सामने आ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच कमेटी का गठन किया था। ये टीम चोर गिरोह का पता लगाने में लगातार जुटी हुई थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।